पुरुषों में बढ़ती उम्र के साथ-साथ शारीरिक बदलाव सामने आते हैं और इन बदलावों में उसकी सेक्युसुअल बदलाव भी शामिल किए जाते हैं। बढ़ती उम्र के ...
पुरुषों में बढ़ती उम्र के साथ-साथ शारीरिक बदलाव सामने आते हैं और इन बदलावों में उसकी सेक्युसुअल बदलाव भी शामिल किए जाते हैं। बढ़ती उम्र के साथ-साथ न केवल सेहत संबंधी दिक्कतें सामने आती हैं बल्कि इस दौरान पुरुषों में यौन बदलाव भी तेजी से दिखाई पडऩे लगते हैं जिसमें यौन क्षमता पर भी असर होता है। मुख्य तौर पर पुरुषों में उनकी उम्र के साथ-साथ यह बदलाव देखने को मिलते हैं। जैसे-जैसे पुरुष की उम्र बढ़ती है उसके साथ टेस्टोस्टेरोन हार्मोन्स का स्तर गिरने लगता है और यही वजह है कि सेक्स करने की क्षमता प्रभावित होने लगती है। इस हार्मोन के कारण ही शरीर में उचित एक विशेष प्रकार का स्त्राव शरीर को सेक्स क्षमता को बनाए रखने में कारगर होता है जो उम्र के साथ-साथ घटता है। पुरुषों में शुक्राणु की उत्पत्ती भी कम होने लगती है और लंबी उम्र के बाद उत्तेजना आने में लंबा वक्त लगता है और पहले की तरह उत्तेजना दिखाई भी नहीं पड़ती। खून का प्रभाव भी पहले की तरह नहीं रहता औ इस वजह से लिंग पर उत्तेजना का प्रभाव पड़ता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि यह समस्या स्थायी है, अगर ढलती उम्र के साथ आप कुछ खास नुस्खे आजमाएं तो इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। अगर पुरुषों में डायविटीज यानि मधुमेह रोग विकसित होता है तो इसका यौन क्षमता पर सीधा असर पड़ता है और यह रोग नपुंसुकता भी पैदा कर सकता है। लेकिन पुरुष सदैव प्रफुल्लित रहने का प्रयास करे और फिट एंड फाइन रहने पर विश्वास करे और योग के साथ-साथ नियमित व्यायाम करते रहे तो यकीनन उनकी यौन क्षमता कुछ और लंबे समय तक बरकरार रह सकती है।
COMMENTS