अम्बरीश की ये पहल रंग लाएगी जरूर ,और गैरतमंद को झक झोरेगी भी जरूर शिवपुरी अम्बरीश अगरवाल नाम के इस युवक ने स्वच्त्ता को...
अम्बरीश की ये पहल रंग लाएगी जरूर ,और गैरतमंद को झक झोरेगी भी जरूर
शिवपुरी
अम्बरीश अगरवाल नाम के इस युवक ने स्वच्त्ता को लेकर जो सन्देश दिया है वो यकीनन एक मिसाल बनेगा चाचा के नाम से प्रसिद्द ये नारियल व्यापारी ने जुगाड़ से ही सही लेकिन चालित महिला शोचालय बनाया है जो काम हमारे नगर प्रशासन को बहुत व्यापकता के साथ नगर में करना चाहिए था वो इस नवयुवक व्यापारी ने अपनी सकारात्मक सोच और समाजसेवा की भावना को लेकर कर दिखाया है नगर प्रशासन के कर्णधारों को इसे देखकर या तो सीख लेनी चाहिए या फिर चुल्लू भर पानी में ................................क्योंकि इससे बेहतर तमाचा बिखरे हुए सिस्टम पर दूसरा कोई नहीं हो सकता , इसका सीधा अर्थ ये है की नागरिक टैक्स भी दे और सुविधायों के लिए मुह ताके या फिर अपनी जरूरतों के लिए यूँ समाज सेवा करे ....
समाज सेवी व्यापारी अम्बरीश अगरवाल
COMMENTS