लम्बे जा सकते हैं सिवल सर्जन ......... सिविल सर्जन डॉ गोविन्द सिंह ने जिस बडबोले अंदाज़ में दे...
सिविल सर्जन डॉ गोविन्द सिंह ने जिस बडबोले अंदाज़ में देश के कुछ प्रबुद्ध लोगों के बारे में टिप्पणी की है उसे सुनने के बाद किसी को भी बुरा लग सकता है कम से कम एक सिविल सर्जन की भाषा शैली ऐसी तो नहीं हो सकती इस मामले ने अच्छा खासा टूल पकड़ा है और सोशल मिडिया में डॉ गोविन्द सिंह का बडबोला विडिओ खूब वायरल है ऐसे में उनपर जो कारवाही हुयी है उसे देखकर कानूनी जानकार मानते हैं की मामला सिद्ध हुआ तो वे कानूनी घेरे में आ सकते हैं उनपर कई तरह से गाज गिर सकती है , अपुष्ट जानकारी ये भी है की डॉ गोविन्द सिंह संघ से जुड़े हैं लेकिन वे संघ के लोगों पर भी तीखा हमला और गन्दी भाषा शेली के साथ क्र रहे हैं ,सिविल सर्जन जहाँ जी हुजूर जी हुजूर केहते हुए नज़र आते हैं उनहोने वहां भी अपनी बडबोली जुबान खोली है कुल मिलाकर विडिओ देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे डॉ गोविन्द सिंह मुह पर हांजी हांजी करते हैं और पीछे से थाली में छेद भी बहर हाल ये मामला अब कोर्ट में जायेगा और कानूनी कारवाही होगी ,,,और आगे क्या होता है ये सबके सामने आएगा ,,, हम जिम्मेदार पत्रकारिता करते है इसलिए वो विडिओ जिसमे अस्म्वेधानिक भाषा है उसे हम आपको नहीं दिखा रहे हैं ,,,
COMMENTS