अतुल गौड़ - प्रधान संपादक
नेटकुक न्यूज.काॅम के संपादक अतुल गौड करीब तीन दशक से हिंदी पत्रकारिता कर रहे हैं। आपने अपनी पत्रकारिता की शुरूआत दैनिक आज से 1991 में शुरू की। आप नवलोक भारत, दैनिक जागरण और दैनिक नई दुनिया में कार्यरत रहे हैं। आज आप देश के जाने-माने न्यूज चैनल एन.डी.टी.वी.के संवाददाता हैं और शिवपुरी से प्रकाशित दैनिक सांध्य शिवपुरी की आवाज के संपादक रहे हैं। वर्तमान में आपके लेख विचार देश के कई प्रतिष्ठित अखबारों में प्रकाषित होते हैं। आपने सूचना तंत्र को सहेजने और सकारात्मक पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हुये देश की पत्रकारिता में अपनी साझेदारी करने की कोशिश की है। आज से अपने इस न्यूज पोर्टल नेट कुक न्यूज डाॅट काॅम के साथ पूरी जिम्मेदारी से सोशल मीडिया क्षेत्र में प्रवेश करते हुये सकारात्मक पत्रकारिता को और आगे ले जाने का कार्य करने के प्रयास में आप अपनी जिम्मेदारी तय करते हुये भागीदारी चाहते हैं।,,
COMMENTS