महाराष्ट्र के ठाणे में एक एटीएम कलेक्शन लूटे जाने की खबर सामने आई है। यह घटना मंगलवार अलसुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना मे...
महाराष्ट्र के ठाणे में एक एटीएम कलेक्शन लूटे जाने की खबर सामने आई है। यह घटना मंगलवार अलसुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना में लुटेरों ने 9 करोड़ से भी ज्यादा नकदी पर हाथ साफ किया है। बताया जाता है कि अल सुबह कुछ हथियारबंद लोगों ने इस एटीएम कलेक्शन सेंटर पर धावा बोला और गार्डों को निशाना बनाकर उन्हें कब्जे में लेते हुए 9 करोड़ से ज्यादा की राशि लूटकर ले गए। पुलिस ने अपनी प्राथमिक तफ्तीश में यह जाहिर किया है कि लुटेरे नकाब पहने हुए थे और उनके पास बंदूकें, चाकू आदि थे और वह संख्या में 6 के लगभग थे। इस घटना के दौरान लुटेरों ने न केवल नकदी लूटने की कार्रवाई की बल्कि सीसीटीवी कैमरे को भी लूटकर वह अपने साथ ले गए। अब देखना यह है कि इस लूट का पर्दाफाश पुलिस किस तरीके से करती है।
COMMENTS