राहुल देव वर्मन का नाम भला कैसे भुलाया जा सकता है और यही कारण है कि इस नाम को कभी न भूलने वाली चाह गूगल के सर चढ़कर भी बोली और पंचम दा...
राहुल देव वर्मन का नाम भला कैसे भुलाया जा सकता है और यही कारण है कि इस नाम को कभी न भूलने वाली चाह गूगल के सर चढ़कर भी बोली और पंचम दा को गूगल ने अपने अंदाज में बखूबी याद किया। आज आरडी वर्मन साहब का जन्मदिन है और उनका जन्म 1939 को कोलकता में प्रसिद्ध संगीतकार सचिन देव वर्मन के घर हुआ था और पंचम दा ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन 9 साल की छोटी सी उम्र में करते हुए पूत के पांव पालने में दिखाई देने लगते हैं वाली कहावत को बखूबी चरितार्थ कर दिखाया था। उन्होंने ए मेरी टोपी पलट कर आ गीत का संगीत का तैयार किया था और उसके बाद तो वह आरडी वर्मन और पंचम दा के नाम से कभी न भूलने वाली शख्सियत बनकर अपने संगीत से हम सबके दिलों में रचे-बसे हैं।
COMMENTS