नईदिल्ली। देश में अगले साल से बिकने वाले सभी मोबाइल फोन में एक पैनिक बटन होगा और इस पैनिक बटन का इस्तेमाल कर मोबाइल धारक किसी भी आपातकालिक ...
नईदिल्ली। देश में अगले साल से बिकने वाले सभी मोबाइल फोन में एक पैनिक बटन होगा और इस पैनिक बटन का इस्तेमाल कर मोबाइल धारक किसी भी आपातकालिक स्थिति से निबटने के लिए तैयार होगा। यह इमरजेंसी कॉल करने का सबसे सुलभ और आसान जरिया बन सकता है। इतना ही नहीं 1 जनवरी 2018 से मोबाइल फोनों में जीपीएस नेबीगेशन सिस्टम को भी भारत के दूर संचार मंत्रालय से अनिवार्य किया गया है। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि 2018 की शुरूआत से बिकने वाले सभी फोनों में जीबीएस नेबीगेशन सिस्टम होना चाहिए तो कुल मिलाकर जनवरी 2017 से पैनिक बटन की व्यवस्था होगी, जबकि 1 जनवरी 2018 से मोबाइलों में जीपीएस इनबिल्ट होगा।
COMMENTS