मुलायम कुनबे के टूटने की बारी

प्रमोद भार्गव राजनीति और व्यापार में कुनबा किसी का रहा हो, वह एक दिन टूटता ही है। मुलायम सिंह कुनबे में फूटे असंतोश पर भले ही तत्काल व...


प्रमोद भार्गव
राजनीति और व्यापार में कुनबा किसी का रहा हो, वह एक दिन टूटता ही है। मुलायम सिंह कुनबे में फूटे असंतोश पर भले ही तत्काल विराम लग गया हो, लेकिन यह तय है कि इस कुनबे की चूलें भीतर से हिल चुकी हैं, जो कुनबे के लिए अब स्थाई खतरा बन गई हैं। वर्तमान राजनीति के परिदृष्य में कुनबे तो बहुत हैं, लेकिन मुलायम सिंह के कुनबे के सदस्यों की संख्या सबसे ज्यादा है। पंचायत, विधानसभा और लोकसभा में इस परिवार के 13 सदस्य हैं। मुलायम पुत्र अखिलेष यादव जहां खुद उत्तरप्रदेष के मुख्यमंत्री हैं, वहीं कई अन्य सदस्य मंत्री व निगमों के अध्यक्ष हैं। चुनाव जैसे‘जैसे निकट आ रहा है, वैसे-वैसे कुनबे के सदस्यों में पद और वर्चस्व की महत्वाकांक्षा अंगड़ाई लेने लगी है। जबकि होना यह चाहिए था कि कुनबा मुलायम के नेतृत्व में कहीं ज्यादा संगठित और एकजुट दिखता। लेकिन परिवार केंद्रित राजनीति में एक न एक दिन परस्पर टकराव और बिखराव की षुरूआत होती ही है। प्रकृति का नियम भी यही है। लिहाजा फिलहाल मुलायम सिंह ने अपने बड़प्पन और बुर्जुगियत का अहसास कराकर भाई षिवपाल और पुत्र व मुख्यमंत्री अखिलेष के बीच तालमेल बिठा दिया हो, लेकिन ढीली पड़ी यह गांठ भविश्य में मजबूती से बंधी रहने वाली नहीं है।
उत्तरप्रदेष में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में परिवार के स्तर पर ही तल्ख टकराव और गहरी उथल‘पुथल मची हुई है। षिवपाल, उनकी पत्नी और बेटे का सभी पदों से इस्तीफा इेना इस बात का स्पश्ट संकेत है कि मुलायम की मुट्ठी ढीली पड़ रही है। यह तब हुआ जब षिवपाल से मुलाकात के बाद सपा सुप्रीमो मुलायम ने यह बयान दे दिया था कि षिवपाल सपा प्रदेष अध्यक्ष के साथ मंत्रीपद पद भी बने रहेंगे। हालांकि अखिलेष ने षिवपाल का इस्तीफा मंजूर करने से इंकार कर दिया है। क्योंकि वे जानते हैं, ऐन चुनाव के वक्त परिवार टूटता है, तो सपा की जीत की सभी संभावनाओं पर पानी फिरना तय है। साथ ही यह आषंका भी बढ़ जाएगी कि कुनबे के अन्य सदस्य भी न रूठने लग जाएं, इस समझ और षालीन आचरण की ही वजह है कि अखिलेष की छवि एक दृढ़ इच्छाषक्ति रखने वाले षक्तिषाली नेता के रूप में उभरी है।
हालांकि अखिलेष ने यही दृढ़ता तब दिखाई थी, जब बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का विलय सामाजवादी पार्टी में कर लिया गया था। इस विलय में सहमति मुलायम की तो थी ही, किंतु अहम् भूमिका षिवपाल की मानी गई थी। षिवपाल ने ही पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान पष्चिमी उत्तर प्रदेष के बाहुबली डीपी यादव को सपा में षामिल करने का ऐलान किया था। इस विलय पर भी तीखी प्रक्रिया हुई थी। खुद अखिलेष को यह फैसला कतई रास नहीं आया था, जबकि वे सपा का चुनावी चेहरा थे और उन्हें दिग्गज व बाहुबलियों के सहयोग की जरूरत थी। लेकिन मुख्तार अंसारी और डीपी यादव दोनों ही ऐसे बाहुबली हैं, जिन पर कई संगीन आपराधिक मामले उत्तरप्रदेष के अनेक थानों में दर्ज हैं। साफ है, ऐसे नेताओं के लिए सपा के लिए दरवाजे खुल जाते तो अखिलेष की साख और छवि को गहरा धक्का लगता। इसलिए अखिलेष ने इन दोनों नेताओं का सपा में प्रवेष गैर जरूरी समझा और दोनों को बाहर कर दिया। इन फैसलों के पलटे जाने से षिवपाल को आधात तो पहुंचा, लेकिन उन्होंने अहसास नहीं होने दिया। बावजूद यही वे प्रमुख घड़ियां रही हैं, जो मुलायम के कुनबे में अंदरूनी दरार डाल गईं। ष्विपाल और अखिलेष में ताजा टकराव ने दरार को चौड़ा तो किया ही है, कल को यह लड़ाई वास्तव में वर्चस्व के संघर्श में बदल जाती तो महत्वाकांक्षा की बू उत्तर प्रदेष के चुनावी माहौल को मुलायम के विरुद्ध रचने का काम करती। ऐसा हो जाता तो यह कुनबा केवल मुलायम यादव कुल का कुनबा नहीं रह जाता, बल्कि इसमें से खरपतबार की तरह कई कुनबे फूट पड़ते।
हालांकि इसमें कोई हैरान होने जैसी बात नहीं है, राजनीतिक  वंष परंपराओं का आखिर में यही हश्र होता है। भारतीय राजनीति में वंष परंपरा या परिवारवाद का रिष्ता गहरा रहा है। नेहरू परिवार की वंष परंपरा आज भी कांग्रेस की धुरी है। कांग्रेस जिस दिन इससे मुक्त हो जाएगी, बुरी तरह बिखर जाएगी। यही वजह है कि कांग्रेस आलाकमान सोनिया-पुत्र राहुल गांधी की नाकामियां एक दषक से भी ज्यादा समय से झेलने के बावजूद कांग्रेस के उनके अकुषल नेतृत्व को स्वीकारने को विवष है। हालांकि संजय गांधी की असामायिक मृत्यु के कुछ समय के बाद ही मेनका गंधी, इंदिरा गांधी जैसी षक्तिषाली महिला से छिटककर अलग हो गई थीं। ग्वालियर राजघराने की राजमाता और भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक रहीं विजयाराजे सिंधिया का अपने ही पुत्र माधवराव सिंधिया से कभी तालमेल नहीं बैठा। नतीजतन आपातकाल के बाद माधवराव इंदिरा गांघी की गोद में जाकर बैठ गए। विजयाराजे और माधवराव की मृत्यु के बाद माधवराव के पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया की पटरी भी भाजपा में दखल रखने वाली अपनी बुआओं वसुंधरा और यषोधरा राजे सिंधिया से कभी नहीं बैठी। हालांकि इतना जरूर है कि लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा यह परिवार, दलीय प्रतिबद्धताओं की खुली अवहेलना कर एक दूसरे के लिए खुली मदद करता है। तमिलनाडू के करुणानिधि परिवार में दोनों भाइयों के बीच सिर-फुटौव्वल के हालात बने हुए हैं। बावजूद वंष परंपराओं का भारतीय राजनीति में वर्चस्व और विस्तार कायम है। बिहार में लालू यादव कुनबे ने सुषासन के पैराकार मुख्यमंत्री नीतीष कुमार की नकेल कसी हुई है। कष्मीर में आजादी से लेकर अब तक दो परिवारों का ही राजनीतिक वर्चस्व बना हुआ है। वही सत्तारूढ़ होते चले आ रहे हैं।
इस लिहाज से हम यह भले ही दावा करके अपनी पीठ थपथपाते रहें, कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं। आबादी और संसदीय लोकतंत्र के परिप्रेक्ष्य में यह बात अपनी जगह सौ टका खरी है, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि हमारे ज्यादातर सियासी दल अलोकतांत्रिक हैं। इन दलों के संगठनात्मक चुनाव कागजी खानापूर्ती भर के लिए होते हैं। इसी का दुश्परिणाम है कि आज देष में कष्मीर से लेकर कन्याकुमारी और कच्छ से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों तक राजनीतिक वंष परंपरा की बेल फैली हुई है। लिहाजा लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में हमारे यहां संवैधानिक व्यवस्था है, लेकिन सियासी सत्ता के षीर्श पर स्वाभाविक प्रतिभाओं की बजाय, आनुवंषिक पहचान अह्म बनी हुई है। ये वंष केवल राजनीतिक रूप से ही बड़े नहीं हो रहे हैं, बल्कि आर्थिक रूप से भी आष्चर्यजन ढंग से धनी हो रहे हैं। देष में बढ़ रही गरीबी, अषिक्षा, असमानता और असंतोश के कारण इस वंष बेल की जड़ से भी जुड़े हैं।
विरोधाभासी संकट यह भी है कि मुलायम और लालू जैसे लोग उन डॉ राममनोहर लोहिया के षार्गिद रहे हैं, जो वंषवाद के प्रखर आलोचक रहे हैं। लेकिन उनके आचरण में लोहिया का सामाजवादी दर्षन अब दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है। इसीलिए लोकतांत्रिक व्यवस्था के छीजने का आभास आम जनमानस कर रहा है। अभी वक्त है कि मुलायम और अखिलेष भारतीय लोकतंत्र को मजबूती देने की दृश्टि से परिवारवाद की परवाह न करते हुए सपा को गांधीवादी समाजवादी मूल्यों से सींचने का काम करें। अन्यथा कालांतर में कुनबा बिखरता है तो सपा की षक्ति और साख पर जो असर पड़ेगा उसकी भरपाई मुलायम सिंह अपने षेश जीवन में करने से रहे ?

प्रमोद भार्गव  
शब्दार्थ 49,श्रीराम कॉलोनी
शिवपुरी म.प्र.
मो. 09425488224,09981061100
फोनः 07492-232007,
लेखक वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार हैं ।


       

COMMENTS

नाम

अतुल का पन्ना,15,आज की मुख्य खबरें,114,आज क्या खास,20,खबरें आयुर्वेद संसार से,3,खबरें कृषि जगत से,16,खबरें खेल जगत से,17,खबरें जादुई दुनिया से,25,खबरें ज्योतिष जगत से,4,खबरें दुनिया भर की,11,खबरें देश भर की,101,खबरें धर्म जगत से,11,खबरें प्रॉपर्टी जगत से,1,खबरें फैशन की दुनिया से,2,खबरें मनोरंजन दुनिया से,22,खबरें यात्रा जगत से,3,खबरें राज्य भर की,120,खबरें रोजगार जगत से,8,खबरें वाहन जगत से,2,खबरें व्यापार जगत से,6,खबरों में जायका,2,खबरों में जीवनशैली,7,फोटो गैलरी,5,बड़ी खबरें,9,मौसम की खबरें,2,लेख-आलेख/साहित्य,47,विज्ञापन की दुनिया,9,Netcook के सहयोगी,1,
ltr
item
"कविता" हिंदी ,साहित्य ,संवाद ,कहानी ,,लेख आलेख NETCOOK NEWS: मुलायम कुनबे के टूटने की बारी
मुलायम कुनबे के टूटने की बारी
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgTge8DyHDxJWFMxEVDQoKiJR1_vpoaVziBOofiwAo11DQiUhwuJ3usR1L-FzarLTJU2lw9rXJ6hyphenhyphenknZqKOLFR7vumANf1Zl0ByiND83xDJjg2DKVWdCEE-g-8caruExLu5jtBGwMIE3cSL/s1600/pramod+bhargava.jpg
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgTge8DyHDxJWFMxEVDQoKiJR1_vpoaVziBOofiwAo11DQiUhwuJ3usR1L-FzarLTJU2lw9rXJ6hyphenhyphenknZqKOLFR7vumANf1Zl0ByiND83xDJjg2DKVWdCEE-g-8caruExLu5jtBGwMIE3cSL/s72-c/pramod+bhargava.jpg
"कविता" हिंदी ,साहित्य ,संवाद ,कहानी ,,लेख आलेख NETCOOK NEWS
http://www.netcooknews.com/2016/09/blog-post_19.html
http://www.netcooknews.com/
http://www.netcooknews.com/
http://www.netcooknews.com/2016/09/blog-post_19.html
true
4771959473874979329
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS CONTENT IS PREMIUM Please share to unlock Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy