दिल्ली में बुधवार को शिवपुरी-गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रैंप वॉक किया। ऐसा उन्होंने अपने तरह की खास और मशहूर चंदेरी साड़ी को प्...
दिल्ली में बुधवार को शिवपुरी-गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रैंप वॉक किया। ऐसा उन्होंने अपने तरह की खास और मशहूर चंदेरी साड़ी को प्रमोट करने के लिए किया। बता दें कि बंद होने की कगार तक पहुंचे साड़ी उद्योग को नई जिंदगी देने के लिए ज्योतिरादित्य 'सेव इंडिया जैसी कंपनी भी ला चुके हैं। दिल्ली में ऑर्गनाइज एफडीसीआई के वीकली प्रोग्राम में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव और दूसरे मॉडल्स ने रैंप वॉक किया। इस दौरान ज्योतिरादित्य प्रोफेशनल मॉडल्स की तरह नजर आए। उन्होंने सफेद कुर्ता-पजामा और डार्क जैकेट पहन रखा था। प्रोग्राम की थीम 'द रोड टू चंदेरी रखी गई थी।
बंद होने की कगार पर पहुंची
ये इंडस्ट्री चंदेरी साड़ी उद्योग साल 2002 में बंद होने की कगार पर पहुंच गया था। बुनकरों ने इस काम को छोड़कर दूसरे धंधे शुरू कर दिए थे। ऐसे में वल्र्ड हैंडलूम पर काम करने वाली कंपनी सेव इंडिया को सिंधिया चंदेरी लेकर आए। कंपनी ने बुनकरों को ऑर्डर दिए। बुनकरों के ग्रुप बनाकर खरीदी शुरू की गई। कंपनी के आते ही बुनकरों को सीधे ऑर्डर मिलना शुरू हो गए और आखिरी सांसें लेता चंदेरी साड़ी उद्योग फिर से खड़ा हो गया।
करीना कपूर ने चंदेरी साड़ी पहनकर किया था प्रमोट
2009 में करीना कपूर ने भी चंदेरी साड़ी पहनकर उसे प्रमोट किया था। करीना द्वारा चंदेरी साड़ी को प्रमोशन के बाद साड़ी की सेल 25 फीसदी बढ़ गई थी
COMMENTS