देश भर में आज़ादी की बड़ी धूम है लोगों में इस भारत पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है जगह जगह डी जे पर देश भक्ति गीत बज रहे हैं तो इस अव...
देश भर में आज़ादी की बड़ी धूम है लोगों में इस भारत पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है जगह जगह डी जे पर देश भक्ति गीत बज रहे हैं तो इस अवसर पर देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्क्रति कार्यक्रम भी आयोजित किये गए है इस मौके पर बच्चों में जोश देखते ही बन रहा है , राजधानी में लाल किले की प्राचीर से देश को सम्भोदित करते हुए भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के कई करोड़ लोगों के लिए स्वाथ्य बीमा योजना लाने की बात की इस मौके पर उन्होंने देश के लोगो को भरोसा दिलाया और देश के विस्तार और विकास की बात की प्रधानमंत्री ने अछे मानसून की बात की तो अतिवृष्टि से हुए जान माल के नुक्सान पर दुःख भी जताया उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश के लोगों को सन्देश देते हुए कहा की मध्यप्रदेश ने शहीदों की स्म़ृति को चिर-स्थायी बनाने के अनेक काम किये हैं और आगे भी करेगा। नागरिक यह संकल्प लें कि देश के लिए हर बलिदान देने को तैयार रहेंगे।अब हमारा लक्ष्य प्रदेश को समृद्ध बनाने की ओर अग्रसर होना है। इसके लिए विकास और कल्याण के सभी क्षेत्रों में विभागवार पाँच साला रोडमैप पर कार्य होगा।विकास के लिये हम नियमित बजट प्रावधानों पर निर्भर न रहकर आय के अन्य स्त्रोत भी तलाश रहे हैं, ताकि समृद्ध प्रदेश के लिए धन की कमी आड़े न आये।नारो से आगे निकलकर बुनियादी सुविधा देकर गरीबी हटाने की हमारी प्रतिबद्धता है। समृद्ध मध्यप्रदेश में गरीबी का कोई स्थान नहीं होगा।एम पी की राजधानी भोपाल में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगाँठ के अवसर पर राजभवन परिसर में प्रात: 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल श्रीमती पटेल ने पुलिस बल की टुकड़ी की सलामी ली।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों सहित बच्चों को मिष्ठान वितरित किया। गरिमामय ध्वजारोहण कार्यक्रम में राज्यपाल के परिजन, राज्यपाल के सचिव श्री डी.डी अग्रवाल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित आमजन भी उपस्थित थे।
COMMENTS