पूर्व प्रधान मंत्री और देश के जाने माने नेता अटल बिहारी बाजपेयी की तबियत १५ अगस्त से ही नाजुक बनी हुयी थी अटल जी एम्स में भरती हैं और उन्ह...
पूर्व प्रधान मंत्री और देश के जाने माने नेता अटल बिहारी बाजपेयी की तबियत १५ अगस्त से ही नाजुक बनी हुयी थी अटल जी एम्स में भरती हैं और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा हुआ है ,,उधर अटल जी के घर पर रिश्तेदारों का जमावड़ा शुरू हो गया है साथ ही बीजेपी दफ्तर में भी हल चल भड गयी थी अटल जी के घर और बीजेपी दफ्तर में सफेद फूलों का पहुंचना चिंता में डालने जैसा था अटल देश के लिए अहम् हैं और उनकी कुशलता के लिए देश भर में दुयाओं का सिलसिला जरी है साथ ही कई जगह अटल जी के लिए महाम्रितुन्जय मंत्र का जाप किया जा रहा है लोगों की इश्वर से प्रार्थना थी की अटल जी स्वस्थ होकर वापस अपने बंगले लौट आयें , फिलहाल एम्स में बीजेपी नेताओं के साथ अन्य दलों के नेतायों का आना जाना लगा हुआ है खुद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एम्स में पहुंचे अटल जी का हाल जाना और उनके सवास्थ के संभंध में चिकित्सकों से चर्चा की मोदी एम्स में काफी देर तक मौजूद थे ,, बताया जा रहा है की अटल जी के सवास्थ को लेकर एम्स एक मेडिकल बुलेटिन जरी करेगा ,,,
अटल बिहारी बाजपाई पूर्व प्रधान मंत्री
COMMENTS