घर बैठे मिलेंगी बैंकिंग की सुविधाएं शिवपुरी। भारत सरकार की...
घर बैठे मिलेंगी बैंकिंग की सुविधाएं
शिवपुरी।
भारत सरकार की बहुप्रतीक्षित तथा महत्वाकांक्षी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) का शुभारंभ आज 1 सितम्बर को पूरे देश में एक साथ किया जा रहा है। बैंक शुभारंभ का मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री द्वारा किया जायेगा। शिवपुरी ब्रांच का शुभारंभ कार्यक्रम स्थानीय मानस भवन, गांधी शिवपुरी में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जावेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पोहरी विधायक प्रहलाद भारती एवं विशिष्ट अतिथि मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष राजू बाथम रहेंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के शुभारंभ के साथ ही सभी डाकघर बैंकों की तरह ही ऑनलाइन/नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करने लग जायेंगे। आईपीपीबी की सबसे बड़ी विशेषता घर बैठे बैंकिंग सेवा रहेगी। पूरे देश भर में तकरीबन तीन लाख से ज्यादा पोस्टमेन शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यह सेवा प्रदान करेंगे। शिवपुरी जिले में लगभग 196 डाकघर ग्रामीण क्षेत्रों में एवं 21 डाकघर शहरी एवं तहसील स्तर पर यह सेवाएं प्रदान करेंगे।
बॉक्स
क्या कहते हैं अधिकारी
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) का मुख्य उद्देश्य सर्वाधिक पहुंच, किफायती एवं विश्वसनीय बैंकिंग सेवायें प्रदान करना है। आईपीपीबी आने के बाद जो वर्ग बैंकिंग सेवाओं से वंचित हैं या बैंकिंग को असहज समझते हैं उनके लिये यह बैंक घर बैठे सरल, सहज एवं पेपरलेस बैंकिंग सुविधायें प्रदान करेगा। इसकी 90 प्रतिशत से ज्यादा सेवाएं ग्रामीण क्षेत्रों में रहेंगी जिससे मजदूर, किसान एवं गरीब व्यक्ति सरल बैंकिंग कर पाने में सक्षम होगा।
व्हीपी राठौर, सहायक अधीक्षक डाकघर शिवपुरी
COMMENTS