जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा लम्बे समय से परदे से गायब हैं उनका महशूर शो भी काफी समय से ऑफ एयर है उनके फैन्स भी बहुत दिनों से उनका इंतज़ार ...
जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा लम्बे समय से परदे से गायब हैं उनका महशूर शो भी काफी समय से ऑफ एयर है उनके फैन्स भी बहुत दिनों से उनका इंतज़ार कर रहे हैं ऐसे में ये खबर कपिल के फैन्स के लिए अच्छी हो सकती है कपिल द्वारा कही गयी ये बात गर सच माने तो कपिल जल्द ही इस शो के साथ वापसी कर सकते हैं उन्होंने हाल ही में पिपिंग डॉट कॉम से कहा है की वे अस्वस्थ होने की वजह से गैर हाजिर थे लेकिन अब कुछ ही महीनो में वापसी की तयारी क्र रहे हैं उन्होने कहा है की वो अब स्वस्थ हो रहे है और अपने स्वास्थय को लेकर घम्भीर भी है कपिल का केहना है की वो अब ठीक हो रहे हैं और जल्दी ही उम्दा कॉमेडी के साथ टीवी परदे पर वापसी करेंगे , हम भी कपिल के जल्द स्वसथ होकर कॉमेडी शो में वापसी की कामना करते हैं
कपिल शर्मा अभिनेता व कॉमेडियन
COMMENTS