शिवपुरी- इन दिनों में फैल रही जानलेवा डेंगू की गंभीर बीमारी को लेकर एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डॉ.ए.एल.शर्मा ने अपने अधीनस्...
शिवपुरी- इन दिनों में फैल रही जानलेवा डेंगू की गंभीर बीमारी को लेकर एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डॉ.ए.एल.शर्मा ने अपने अधीनस्थल अमले को इस कार्य में लगा दिया है तो वहीं स्वयं ने भी अपील की है। इसी क्रम में डेंगू की मॉनीटङ्क्षरग के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर डेंगूं का लार्वा एकत्रित करने पहुंचे और कई जगह दवा का छिड़काव एवं लोगों को डेंगू से सावधान रहने एवं बचाव संबंधी महती जानकारियां दी गई। मंगलवार की सुबह निकला यह स्वास्थ्य दल मनोज भार्गव के निर्देशन में जवाहर कॉलोनी के विभिन्न क्षेत्रो में पहुंचा यहां लोगों के घर-घर दस्तक देकर उन्हें सचेत किया कि डेंगू और मलेरिया से पीडि़त होने पर तत्काल अपने खून की जांच कराऐं और साफ पानी में भी डेंगू के लक्ष्ण पाए जाते, इसके अलावा घर की पानी की टंकी कूलर, छत या आंगन में पड़े पुराने टायर में जमा पानी वहां भी डेंगू के मच्छर पाए जाते है इसलिए सावधानी बरतें। इसके अलावा डेंगू के उपाय भी नागरिकों को बताए और कहा कि पानी के सभी बर्तनों जैसे टंकी, बाल्टियां आदि को ढंककर रखें, वर्षाकालीन समय में घरों के आसपास पानी एकत्रित हो जाता है उसे एकत्रित ना होने दें। फुल बांहों के कपड़े पहनें और पानी में कैसे भी कीड़ें दिखें उन्हें तत्काल नष्ट करें।
COMMENTS