रतलाम जिले के सज्जनपाडा निवासी आशीष सिसोदिया गुलाब की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। अब पूरे क्षेत्र में इनकी गिनती प्रगतिशील किसान के...
रतलाम जिले के सज्जनपाडा निवासी आशीष सिसोदिया गुलाब की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। अब पूरे क्षेत्र में इनकी गिनती प्रगतिशील किसान के रूप में होती है। मैकेनिकल इंजीनियर आशीष ने कुछ समय मुम्बई में एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी की, लेकिन पारिवारिक कारणों से उन्हें रतलाम लौटना पड़ा। पिता की समझाईश पर उन्होंने खेती में दिलचस्पी ली।
आशीष के परिवार में परम्परागत रूप से खेती होती रही है लेकिन यह युवा खेत में आधुनिक तरीके से खेती करना चाहता था। आशीष को उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से चर्चा करने पर पॉली हाऊस लगाने की सलाह मिली, तो उन्होंने खेत में पहला पॉली हाऊस लगाया। एक साल बाद ही उन्होंने अपने खेत में दूसरा पॉली हाऊस भी बना लिया है। उद्यानिकी विभाग से उन्हें पॉली हाऊस लगाने के लिये 50 प्रतिशत सब्सिडी भी मिली है।
COMMENTS