कल 6 सितम्बर को भारत बंद की खबर है मामला SCST एक्ट का है और सामान्य श्रेणी के लोग सभी राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों से जो कुछ भी पूछ रहे ...
कल 6 सितम्बर को भारत बंद की खबर है मामला SCST एक्ट का है और सामान्य श्रेणी के लोग सभी राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों से जो कुछ भी पूछ रहे हैं उसकी वजह से जनप्रतिनिधि अंडर ग्राउंड होते जा रहे हैं फिलहाल मुद्दा ये नहीं है लेकिन इस कानून को लेकर विरोध है और बंद का ऐलान किया गया है ये बंद ही इस विरोध की दशा तय करेगी , फिलहाल मध्य प्रदेश में अह्तियातन ७ जिलों में धारा १४४ लगाई गयी है लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों सियासी दांव खेल रही है राहुल की मान सरोवर यात्रा को भी राजनैतिक दांव पाच का ही हिस्सा माना जा है अब देखना ये है की इस सवेदन शील मुद्दे पर देश की जनता क्या करती है और इतना तय है की पहली बार वोट बैंक को लेकर हिन्दू वोटों पर राजनैतिक दल नज़र लगाये बैठी है ,एक्ट १९८९ में बना २०१८ में संशोधन को लेकर फिर उछला है और अब ये नेता अपने फायेदे के लिए क्या कुछ करते है ये देखना अभी बाकी है
COMMENTS