कांग्रेस और विपक्ष द्वारा बुलाये गए बंद का असर कमतर ही नज़र आया है और कुछ राज्यों में हिंसक घटनाएँ भी सामने आय एम् पी में बंद मिला जुला रहा...
कांग्रेस और विपक्ष द्वारा बुलाये गए बंद का असर कमतर ही नज़र आया है और कुछ राज्यों में हिंसक घटनाएँ भी सामने आय एम् पी में बंद मिला जुला रहा ,यू पी में भी यही हालत थे जबकि विहार में कुछ जगह पर बंद का असर भी रहा तो राजनेतिक दलों के कार्यकर्तायों द्वारा हिन्संक घटनाएँ सामने बंद के दौरान सरकारी संम्पत्ति को भी नुक्सान हुआ है ,, इन सुब के बीच बीजेपी और कांग्रेस के बीच आपसी आरूप प्र्त्यारूप के दौर जरी हैं कुल ,मिलाकर बंद ज्यादातर जगह नाकामयाब देखा गया तो बीजेपी ने बंद के लिए कांग्रेस पर हिंसक घटनायों को अंजाम देने का आरूप लगाया जबकि कांग्रेस का क
हना है की जनता बदती हुए पेत्रूल और डीसल की बड़ी हुयी कीमतों को लेकर परेशान और सरकार से नाराज लोगों ने इन घटनायों को अंजाम दिया है ,विहार में एम्बुलेंस को नहीं जाने देने से एक बच्ची की मौत की खबर है इसी बीच पेट्रूल व डीसल के दाम एक बार फिर दाम बाद गए हैं ,,,,
हना है की जनता बदती हुए पेत्रूल और डीसल की बड़ी हुयी कीमतों को लेकर परेशान और सरकार से नाराज लोगों ने इन घटनायों को अंजाम दिया है ,विहार में एम्बुलेंस को नहीं जाने देने से एक बच्ची की मौत की खबर है इसी बीच पेट्रूल व डीसल के दाम एक बार फिर दाम बाद गए हैं ,,,,
COMMENTS