बारहमासी सड़कों से जोड़े जाएंगे कम जनसंख्या के गांव राज्य शासन द्वारा 335 करोड़ रूपये स्वीकृत भोपाल : पंचायत एवं ग्रामीण विकास...
बारहमासी सड़कों से जोड़े जाएंगे कम जनसंख्या के गांवराज्य शासन द्वारा 335 करोड़ रूपये स्वीकृत
भोपाल :
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्गोपाल भार्गव ने कहा है कि प्रदेश के कम जनसंख्या और 500 मीटर अथवा कम दूरी के गांव बारहमासी सड़कों से जोड़े जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिये राज्य शासन द्वारा 335 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
म.प्र. ग्राम सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नितेश व्यास ने बताया कि इस राशि से 507 सड़क मार्गों पर 571 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए म.प्र. ग्राम सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा निविदा आमंत्रित की गई है।
COMMENTS