अटल से अटल कलम, भावों का भँबर अभिव्यक्ति का असर कार्यक्रम 25 को अटल बिहारी वाजपेयी पूव प्रधानमन्त्री शिवपुरी- शिवपुरी नगर में...
अटल से अटल कलम, भावों का भँबर अभिव्यक्ति का असर कार्यक्रम 25 को
अटल बिहारी वाजपेयी पूव प्रधानमन्त्री
शिवपुरी-
शिवपुरी नगर में पहली बार चाँद का टुकड़ा संस्था द्वारा भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अटल से अटल कलम कार्यक्रम का आयोजन आगामी 25 सितम्बर को सायं 3 से 6 बजे तक स्थानीय पर्यटक स्वागत केन्द्र, होटल सुखसागर रेस्टोरेंट के छत्री रोड़ शिवपुरी पर किया जा रहा है जिसमें कार्यक्रम संयोजक शुभम गर्ग मामा, प्रायोजक जितेन्द्र सिंह रघुवंशी जीतू, मार्गदर्शक अजय जैन अविराम, व्यवस्थापक बृजेश सिंह तोमर व होस्ट कवियत्री कुमारी रिया माथुर द्वारा किया जाएगा। जिसमे शिवपुरी के वरिष्ठ साहित्यकार हरिश्चंद्र भार्गव के साथ कवि राजेन्द्र शर्मा, अजय जैन (अविराम), राकेश मिश्रा, विकास शुक्ल(प्रचण्ड), कुमारी वैशाली पाल, कु.दिव्या भागबानी, कुं.अपूर्वा श्रीवास्तव, मयंक शर्मा, महेश भार्गव (महाँकाल) अपना काव्य पाठ करेंगे साथ ही जिले के नवोदित कलमकार साहित्य प्रेमी जो अपनी रचनाओं को सूखे गुलाबों की तरह अपनी डायरियों, किताबों में छुपा कर बैठे हैं या दिल में छुपा कर बैठे हैं उन्हें एक विशेष अबसर प्रदान कर रहीं हैं, ऐसे रचनाकारों की रचना भी किताबों से बाहर निकले और कोई सुने तो इसके लिए नामांकन कवि अजय जैन (अविराम) से मो. 9111101136 एवं कवि प्रचण्ड से मो.7000891352 पर सम्पर्क करें। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर साहित्य का सम्मान कर ेंऔर भारत के अमर शहीद भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी जी को अपनी श्रदांजलि अर्पित करें।
COMMENTS