शिवराज ने कहा नहीं होगा एमपी में SCST एक्ट का दुरूपयोग शिवराज ने कहा नहीं होगा एमपी में SCST एक्ट का दुरूपयो...
शिवराज ने कहा नहीं होगा एमपी में SCST एक्ट का दुरूपयोग
शिवराज ने कहा नहीं होगा एमपी में SCST एक्ट का दुरूपयोग लगातार बड़ते विरोध के बीच सीएम् का बड़ा बयान खबर है की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बलाघाट में ये बयान दिया है उल्लेखनीय है की एमपी में नजदीक चुनाव को लेकर पूरी तरह से माहोल गर्म है ऐसे में साकार सवर्णों के विरोध का शिकार होना नहीं चाहती यही वजह है की मुख्यमंत्री का ये बयान आया है हालांकि चुनाव आते आते बहुत कुछ देखने को मिलेगा SCST एक्ट के साथ सवर्णों का विरोध और दिन बा दिन नेतायों की होती फजीयत में ये बयान कामगार हो सकता है पर देखना ये होगा की इस बयान का आधार सिफ चुनावी है या ठोस ,,?फिलहाल ये तो साफ्फ़ नहीं है लेकिन इतना तय है की जिस तरह से इस मुद्दे पर गर्माहट बड़ी है और लोहे ने लाल होना शुरु किया है जब तक इस मुद्दे की गर्माहट को ठोस आधार देकर ठंडा नहीं किया जायेगा तबतक विपक्ष इस मुद्दे को पूरी तरह से उछालता रहेगा हालांकि विरोध पक्ष और विपक्ष दोनों का है लकिन इस मुद्दे को लाकर कांग्रेस अपने भाग से चिंका टूटते देख रही है
शिवराज ने कहा नहीं होगा एमपी में SCST एक्ट का दुरूपयोग लगातार बड़ते विरोध के बीच सीएम् का बड़ा बयान खबर है की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बलाघाट में ये बयान दिया है उल्लेखनीय है की एमपी में नजदीक चुनाव को लेकर पूरी तरह से माहोल गर्म है ऐसे में साकार सवर्णों के विरोध का शिकार होना नहीं चाहती यही वजह है की मुख्यमंत्री का ये बयान आया है हालांकि चुनाव आते आते बहुत कुछ देखने को मिलेगा SCST एक्ट के साथ सवर्णों का विरोध और दिन बा दिन नेतायों की होती फजीयत में ये बयान कामगार हो सकता है पर देखना ये होगा की इस बयान का आधार सिफ चुनावी है या ठोस ,,?फिलहाल ये तो साफ्फ़ नहीं है लेकिन इतना तय है की जिस तरह से इस मुद्दे पर गर्माहट बड़ी है और लोहे ने लाल होना शुरु किया है जब तक इस मुद्दे की गर्माहट को ठोस आधार देकर ठंडा नहीं किया जायेगा तबतक विपक्ष इस मुद्दे को पूरी तरह से उछालता रहेगा हालांकि विरोध पक्ष और विपक्ष दोनों का है लकिन इस मुद्दे को लाकर कांग्रेस अपने भाग से चिंका टूटते देख रही है
मुक्यमंत्री शिवराज सिंह
COMMENTS