रोटरी क्लब शिवपुरी का शरदपूर्णिमा उत्सव 24 को ...
रोटरी क्लब शिवपुरी का शरदपूर्णिमा उत्सव 24 को
पं.रमाकांत व्यास देंगें भजनों की सुमधुर प्रस्तुति
शिवपुरी- समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब शिवपुरी द्वारा आगामी 24 अक्टूबर को शरदपूर्णिमा के अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन स्थानीय हैप्पीडेज स्कूल में रात्रि 8:30 बजे से किया जा रहा है। रोटरी क्लब अध्ययक्ष रोटे.सर्वेश अरोरा, सचिव रोटे.अमित जैन टिंकल व कार्यक्रम संयोजक डॉ.एस.के.वर्मा ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि रोटरी क्लब द्वारा इस बार शरदोत्सव कार्यक्रम भजन संध्या के साथ मनाया जाएगा जिसमें सुपसिद्ध श्रीमद् भागवत कथाव्यास, भजन सम्राट पं.श्रीरमाकान्त व्यास द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी में भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी। शरदोत्सव को अमृत रूप में मानकर यह आयोजन कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाएगा जिसमें समस्त रोटेरियन सपरिवार कार्यक्रम में शमिल होकर शरदोत्सव मनाऐंगें। कार्यक्रम में भजनों की मनोहर प्रस्तुति पं.श्रीरमाकांत द्वारा दी जाएगी जिसमें वह अमृत रूप में मानी जाने वाली शरदपूर्णिमा को लेकर अपने भजनों को उपस्थित श्रद्धालुजनों के बीच प्रस्तुत करेंगें। कार्यक्रम में सभी रोटेरियन एवं इनरव्हील क्लब पदाधिकारी एवं सदस्यों से आग्रह किया गया है कि वह सपरिवार कार्यक्रम में पधारकर आयोजन की गरिमा को बढ़ाऐं।
COMMENTS