उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह : निर्मल गुप्ता ...
उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह : निर्मल गुप्ता
शिवपुरी- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्यदेशीय अग्रवाल समाज बड़े उत्साह और उमंग के साथ 5 से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह को बड़े उल्लास के साथ मनाएगा, जिसमें प्रतिदिन विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत 5 सितम्बर को सायं 7 बजे से रैंप शो कार्यक्रम के साथ होगी जिसमें मिस्टर एण्ड मिसेज अग्रवाल की परफॉर्मेंन्स की शानदार प्रस्तुति समाज के होनहार बच्चों द्वारा दी जाएगी। आयोजन को सफल बनाने में सभी मीडियाकर्मियों का अभिन्न सहयेाग हो यह आशा व्यक्त करते है और ऐसे आयोजनों के प्रचार-प्रसार से समाज की प्रतिभाऐं भी सामने आती है इसलिए सभी मीडियाकर्मीयों का सहयोग भी आवश्यक है। उक्त जानकारी स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से समाज के अध्यक्ष निर्मल कुमार गुप्ता, महाराजा अग्रसेन जयंती के प्रधान संयोजक अजीत अग्रवाल ठेईया ने संयुक्त रूप से दी जबकि प्रेसवार्ता के दौरान मध्यदेशी अग्रवाल समाज की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में सह संयोजक राजीव जैन, वरि.उपाध्यक्ष पदमचंद जैन, उपाध्यक्ष श्याम गुप्ता (चैनू), महामंत्री एड.सतीश मंगल, सहमंत्री अमित बिन्दल, कोषाध्यक्ष ललित मोहन गोयल सोनू, प्रचार मंत्री अरिहन्त जैन, सांस्कृतिक संयोजक चौधरी हरिओम जैन आदिर मौजूद रहे।
6 सितम्बर को होंगी सांस्कृतिक प्रतियोगिता
महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह कार्यक्रम में दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 6 सितम्बर को गोलगप्पे खाओ प्रतियोगिता, रंगोली सजाओ प्रतियोगिता (सुहाग के सामान से), प्रांतीय नृत्य प्रतियोगिता, अग्रवाल बेस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता जिसमें थीम कार्टनिस्ट 5 से 10 वर्ष के लिए व थम बॉलीवुड 11 से 15 वर्ष के लिए होगी।
निकलेगी अग्रवाल एकता वाहन रैली 7 सितम्बर को
महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर कार्यक्रमों की श्रृंखला में 7 सितम्बर को प्रात: 8 बजे मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला से अग्रवाल समाज एकता वाहन रैली संयोजक म.प्र.अग्रवाल महासभा शिवपुरी के तत्वाधान में निकाली जाएगी, इसके अलावा इसी दिन प्रात: 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, दोपहर के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डिस्पोजल से विंड चाईम्स बनाना, व्यंजन प्रतियोगिता, मिरर इमेज (स्वयं की परछाई बनकर आना), हाऊजी व अग्रवाल बेस्ट डांस जोड़ी(पारिवारिक रिश्तों पर)
आयोजन सायं 7 बजे से किया जाएगा।
8 सितम्बर को वरिष्ठजनों एवं सहयोगी संस्थाओं का होगा सम्मान
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों और वरिष्ठजनों व सहयोगी संस्थाओं का सम्मान 8 सितम्बर को सायं 7बजे से गांधी पार्क मैदान में किया जाएगा, इसी दिन विशेष प्रस्तुति भी बाहर से आए कलाकारों द्वारा रात्रि 8:30 बजे से दी जाएगी जबकि इसके पूर्व दोपहर के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें फायर लैस कुकिंग, पुराने फिल्मों गानों पर नृत्य, स्मार्ट दीदी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
एक शाम महाराजा अग्रसेन के नाम भजन संध्या 9 सितम्बर को
धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला में 9 सितम्बर को एक शाम महाराजा अग्रसेन के नाम भजन संध्या का आयोजन स्थानीय गांधी पार्क मैदान शिवपुरी में होगा जहां बॉम्बे-दिल्ली से पधारे हुए कलाकारों द्वारा भजन एवं मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा दोपहर के समय सांस्कृति कार्यक्रमों में गाना पहचानो प्रतियोगिता, बरसो रे मेघा रे बरसो, महिलाओं के लिए फैंसी डे्रसप्रतियोगिता का आयोजन भी होगा।
10 सितम्बर को मनेगी महाराजा अग्रसेन जयंती
पांच दिवसीय कार्यक्रमों में रंगारंग सांस्कृतिक, सामाजिक एव धार्मिक आयेाजनों के पश्चात 10 सितम्बर को मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा बड़े उत्साह के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी जिसमें प्रात: 6:30 बजे प्रभातफेरी मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला से निकाली जाएगी, जबकि प्रात: 11 बजे महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती एवं सहभोज कार्यक्रम गांधी पार्क मैदान में होगा। इसी दिन सायं 6 बजे से भव्य शोभायात्रा चल समारोह मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा निकाला जाएगा जो अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर ही संपन्न होगा। अंत में आरती, प्रसाद वितरण एवं रंगारंग आतिशबाजी चलाई जाएगी।
COMMENTS