निरंतर सृजन संवाद रचनापाठ आज साहित्य अकादमी का निरंतर सृजन संवाद श्रृंखला का कार्यक्रम 16 ...
निरंतर सृजन संवाद रचनापाठ आज
साहित्य अकादमी का निरंतर सृजन संवाद श्रृंखला का कार्यक्रम 16 अक्टूबर को भोपाल के रवीन्द्र भवन परिसर के स्वराज भवन में शाम 6 बजे होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पद्मश्री रमेशचन्द शाह करेंगे। कार्यक्रम में दिलजीत सिंह 'रील' श्री पुरूषोत्तम तिवारी और श्रीमती ममता वाजपेयी रचनापाठ करेंगी। इस मौके पर श्रीमती कांती शुक्ला की कृति 'सपन मासूम नैनों के' का विमोचन भी होगा।
साहित्य अकादमी का निरंतर सृजन संवाद श्रृंखला का कार्यक्रम 16 अक्टूबर को भोपाल के रवीन्द्र भवन परिसर के स्वराज भवन में शाम 6 बजे होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पद्मश्री रमेशचन्द शाह करेंगे। कार्यक्रम में दिलजीत सिंह 'रील' श्री पुरूषोत्तम तिवारी और श्रीमती ममता वाजपेयी रचनापाठ करेंगी। इस मौके पर श्रीमती कांती शुक्ला की कृति 'सपन मासूम नैनों के' का विमोचन भी होगा।
प्रतीकात्मक छवि
COMMENTS