नवरात्रि के अवसर पर जागरण, नृत्य के साथ कई प्रतियोगिता शिवपुरी मॉं की आराधना और वह भी गी...
नवरात्रि के अवसर पर जागरण, नृत्य के साथ कई प्रतियोगिता
शिवपुरी
मॉं की आराधना और वह भी गीत-संगीत, भजन संध्या और रात्रि जागरण का आयोजन कर बड़े उत्साह के साथ नवदुर्गा समिति न्यू ब्लॉक परिसर में मनाया जा रहा है। आयोजन में समिति की ओर से विभिन्न आयोजन कर मॉं की आराधना की जा रही है। मॉं के दरबार में भव्य सुन्दरकाण्ड, रात्रि जागरण और बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर माता के दरबार में आकर्षक झांकियां भी सजाई जा रही है
जिसमें भगवान श्रीराम दरबार, श्रीहनुमान जी की स्तुति, श्रीकृष्णा-राधा प्रेम प्रसंग आदि का चित्रण किया गया। इसके साथ ही भगवान की विभिन्न ध्यान साधनाओं को लेकर विशेष नृत्य प्रस्तुतियां भी दी गई जिसमें बच्चों ने परी व गौरी का अभिनय डॉली जैन ने किया जबकि सुमित ने गणेशजी का अभिनय किया इसके अलावा द्वारपाल राज-देव बने जबकि पार्वती-गौरी का अभिनय विनीता पाठक ने किया व अक्षय जैन ने सुदामा चरित का चित्रण प्रस्तुत किया।
भगवान शंकर का रूप रूपम वर्मा ने, राधा के किरदार में खुशी वर्मा रही, काली माता का अभिनय नीशू शर्मा ने जबकि श्रीकृष्ण का अभिनय दीपशिखा व अक्षय जैन ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कार्यक्रम समापन पर भव्य माता की महाआरती एवं उपस्थितजनों के बीच प्रसाद वितरित किया गया। इसके अलावा प्रतिदिन नवदुर्गा समिति न्यू ब्लॉक शिवपुरी के द्वारा विभिन्न आयोजनों के माध्यम से माता के दरबार में कई कार्यक्रमों आयेाजित किए जा रहे है जिसमें ना केवल धर्मप्रेमीजन महिला-पुरूष बल्कि बच्चे भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है। नवदुर्गा समिति न्यू ब्लॉक ने सभी धर्मप्रेमीजनों से अधिक से अधिक संख्या में न्यू ब्लॉक पहुंचकर कार्यक्रमों का आनन्द लेेने की अपील की गई है।
COMMENTS