ज्योतिषविद पं.विकासदीप शर्मा वाचस्पति उपाधि से सम्मानित हुए ...
ज्योतिषविद पं.विकासदीप शर्मा वाचस्पति उपाधि से सम्मानित हुए
शनि ग्रह एक परिचय शोध पर मिली डिग्री
शिवपुरी- शनि की वक्री का प्रभाव, शनि का राशियों पर प्रभाव, शनि दशा और शनि राशि के प्रभाव में घिरे मनुष्य को किस प्रकार से इससे मुक्ति मिले, इसके प्रभावों को कैसे दूर करें, यह प्रभाव कैसे आता है आदि विषयों को लेकर विगत लंबे समय से मंशापूर्ण मंदिर के पुजारी पं.गोपालकृष्ण शर्मा के पुत्र प्रसिद्ध ज्योतिषविद पं.विकासदीप शर्मा शनि ग्रह एक परिचय को लेकर अपना शोध कर रहे थे। इस शोध के पूर्ण होने पर उन्हें ज्योतिष विश्व विद्यापीठ यूनिवर्सिटी संस्थान नागपुर द्वारा गत दिवस शोध उपाधि एवं स्मृति चिह्न व डिग्री के साथ सम्मानित किया गया।
इस शनि के शोध में उनके गुरू प्रो.ए.के.वाजपेयी गुरूजी का विशेष योगदान रहा। इस शोध को लेकर पं.विकासदीप शर्मा ने बताया कि वह विगत लंबे समय से ज्योतिष को लेकर अपना अध्ययन किए हुए थे और शनि ग्रह एक परिचय पर शोध कर रहे थे अपने शोध उपरांत कई जिज्ञासाओं को जाना, समझा और उनका उचित समाधान करने के ज्ञानोपार्जन को ग्रहण कर वह इस उपलब्धि को हासिल कर सके है। पं.विकास दीप शर्मा वाचस्पति उपाधि गत दिवस ओम्कारेश्वर नागपुर में ज्योतिष विश्व विद्या पीठ नागपुर यूनिवर्सिटी की शाखा द्वारा ज्योतिष में ष्ष् शनि ग्रह एक परिचय पर पीएचडी शोध किये जाने पर उपाधि प्राप्त हुई। पं.विकासदीप अपनी उम्र के 22 वर्ष से ही लगातार ज्योतिष में रुचि ओर अपना निरंतर शोध और अध्ययन करते चले आ रहे है। इस उपलब्धि पर पं.विकासदीप शर्मा को उनके ज्योतिषयों, परिजनों, शुभचिंतकों, शहर के गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों ने बधाईयां दी है।
COMMENTS