सर्वधर्म सभा, कन्या पूजन व ब्राह्मण भोज के साथ मनाई कै.माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि शिवपुरी- सिंध...
सर्वधर्म सभा, कन्या पूजन व ब्राह्मण भोज के साथ मनाई कै.माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि
शिवपुरी-
सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय पर गत दिवस सर्व धर्म प्रार्थना सभा, कन्या पूजन एवं ब्राह्मण भोज के साथ पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें 29 सितम्बर को अखंड रामायण का पाठ होने के उपरांत हवन पूर्णाहुति पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 600 से 700 कन्याओं ने भोजन, 251 ब्राह्मणों को भोजन कराया गया साथ ही शहरवासी एवं समस्त कांग्रेसीजनों ने प्रसाद रूप में भोजन ग्रहण किया। इस आयोजन में सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी राजेंद्र शर्मा व आयोजक कांग्रेस पार्टी और सोशल मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष कपिल भार्गव ने सहयोग प्रदान किया। इस आयोजन के माध्यम से शहर के लोगों को सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय से जोडऩे का प्रयास किया और जो अपने आप में एक अनूठा और जिले में पहली बार कै. महाराज माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर किया गया आयोजन था। उन्होंने बताया कि अब आगे भी ऐसे आयोजन समय-समय पर आयोजित होते रहेंगें। आयोजन में सिंधिया जनसंपर्क पर पूर्व विधायक हरि बल्लभ शुक्ला, पूर्व विधायक गणेश गौतम, विधानसभा प्रभारी अमिताभ हरसी, उत्तर ब्लॉक शिवपुरी के अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा, दक्षिण ब्लॉक शिवपुरी के अध्यक्ष शैलेंद्र टेडिय़ा, महेश श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राकेश जैन आमोल, ब्लॉक कोलारस आईटी सेल के रामकुमार दांगी, आईटी सेल के महामंत्री बृजेश गोयल, शहर आईटी सेल अध्यक्ष कृष्णा शाक्य, महामंत्री मुकेश जैन, पवन जैन, हरिओम राठौर, विजय शर्मा आदि सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और उन्होंने आयोजक कपिल भार्गव को इस सफ ल और सराहनीय कार्य के लिए अपनी ओर से बधाईयां दी। इसके अलावा जगमोहन सिंह सेंगर, शहर काजी के अलावा महिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि शर्मा, सोमवती यादव, राजकुमारी, एनएसयूआई के पुनीत शर्मा, युवक कांग्रेस के अमित शिवहरे, नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह भी उपस्थित रहे। आयोजक कपिल भार्गव द्वारा बताया गया कि सायं 5 से भण्डारा शुरू हुआ जो देर रात्रि तक अनवरत रूप से चलता रहा जबकि इससे इतर सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय पर भंडारे के उपरांत शहर के माधवचौक चौराहे पर भी पूड़ी सब्जी व बूंदी का वितरण आमजन को किया गया और नवाब साहब रोड तिराहे पर भी पूरी सब्जी और बूंदी का वितरण कर शहरवासियों को भोजन कराए गए।
COMMENTS