एक एक कर नापे जा सकते है सिविल सर्जन के बडबोल जुबान से बडबोले सविल सर्जन पर कारवाही होना शुरू हो गयी है...
एक एक कर नापे जा सकते है सिविल सर्जन के बडबोल
जुबान से बडबोले सविल सर्जन पर कारवाही होना शुरू हो गयी है वे एक एक कर अपने बड़बोलों की वजह से नापे जा सकते हैं उनकी जुबान जो फिसली है उसके नतीजे उनके सामने आते दिखाई डे रहें है सूत्रों की माने तो उनकी मुसीबत लम्बे तक तलने वाली नहीं है ,जबकि वे अब निलंबित किये जा चुके हैं , लेकिन आने वाले दिनों में क्या कुछ होगा ये भी मार्के वाली बात होगी , न जाने डॉ गोविन्द सिंह को क्या हुआ जो उन्होंने किसी को भी नहीं बक्शा अब तो बिपक्ष के अलावा उनकी ऊँगली थामता कोई नहीं दिख रहां ,, लेकिन उनका बडबोलापन वहां भी मुसीबत बना हुआ है कियोंकि उन्होंने अपने कडवे बोलों में कैलाशवासी को भी नहीं छोड़ा है तो क्या सब कोईसिविल सर्जन के पीछे चून भान्ध पीछे लगे है अब देखना है की लड़ाई कहाँ तक जाती है मुसीबत तो ये भी है की राजीनामा होता नहीं है और मीडिया छोडता नहीं है
COMMENTS