मनसुख मंडाविया ने प्रधानमंत्री भारतीय जनौषधि परियोजना के भंडारगृह का उद्घाटन किया मंडाविया ने परियोजना के लिए डिजिटल नकद प्रबंधन प्रणाली...
मनसुख मंडाविया ने प्रधानमंत्री भारतीय जनौषधि परियोजना के भंडारगृह का उद्घाटन किया
मंडाविया ने परियोजना के लिए डिजिटल नकद प्रबंधन प्रणाली का भी उद्घाटन किया
by PIB Delhi
केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नौवहन राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने आज गुरुग्राम के बिलासपुर में भारतीय फार्मा पीएसयू ब्यूरो (बीपीपीआई) द्वारा स्थापित हाईटेक केंद्रीय भंडारगृह का उद्घाटन किया।
इस हाईटेक केंद्रीय भंडारगृह से देशभर के परियोजना केंद्रों के लिए जनौषधि जीवन रक्षक दवाओं के वितरण की सुविधा होगी।
मनसुख मंडाविया ने कल प्रधानमंत्री भारतीय जनौषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के लिए डिजिटल नकद प्रबंधन प्रणाली का उद्घाटन किया था, जिसे बीपीपीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा की साझीदारी से कार्यान्वित किया जा रहा है। बीपीपीआई से दवाओं की खरीद और नकदरहित भुगतान प्रणाली के लिए सभी पीएमबीजेपी केंद्रों पर यह प्रणाली लागू की जाएगी। दवाओं की खरीद के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा सभी पीएमबीजेपी केंद्रों को ऋण भी उपलब्ध कराएगा। देशभर में प्रत्येक पीएमबीजेपी केंद्र के लिए केवल बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा खोले गए यूनिक वर्चुअल खाते के माध्यम से नकद रहित लेन-देन हो सकेगा।
COMMENTS