राजे 5 को भरेंगी परचा भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रही शिवपुरी से भाजपा प्र...
राजे 5 को भरेंगी परचा
भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रही शिवपुरी से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया सोमवार 5 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी नामांकन पत्र दाखिल करने के लियेअपने कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के साथ शहर की उत्सव वाटिका से निर्वाचन कार्यालय तक जाएंगी
इस संबंध में नगर मंडल अध्यक्ष भानु दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकर्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल ए को लेकर व्यापक तैयारियां की है और और उन्होंने बताया कि यह काफिला कोर्ट रोड होते हुए निर्वाचन कार्यालय से कुछ दूर पहले तक जाएगा उन्होंने कार्यकर्ताओं और शहर की जनता से बड़े पैमाने पर सहयोग करने की अपील की है ऊल्लेख्निये है की श्रीमती राजे को आज भाजपा की पहली सूचि में शिवपुरी विधान सभा से उम्मीदवार् बनाया गया है
COMMENTS