ईस्टर्न हाइट्स स्कूल की छात्रा प्रिया वशिष्ठ का टेबल टेनिस में प्री नेशन...
ईस्टर्न हाइट्स स्कूल की छात्रा प्रिया वशिष्ठ का
शिवपुरी- शहर के प्रतिष्टित विद्यालय ईस्टर्न हाइट्स स्कूल की कक्षा 6 में अध्ययनरत प्रिया वशिष्ट का चयन टेबल टेनिस के प्री नेशनल कैंप के लिए हुआ। यह शिविर भोपाल में 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित होगा। प्री नेशनल कैम्प में चयनित होने पर प्रिया के कोच निखिल चौकसे ने बताया कि मंदसौर में होने वाली राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रिया का शानदार प्रदर्शन से ही उसका चयन भोपाल के इस शिविर के लिए किया गया और आगे भी यदि प्रिया का प्रदर्शन प्री नेशनल कैंप में अच्छा रहता है तो उसका चयन गुजरात के बड़ोदरा के लिए किया जाएगा। जहाँ गुजरात के बड़ौदा में आगामी 2 जनवरी से 6 जनवरी तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में देशभर के समस्त टेबल टेनिस प्रतिभागी सहभागिता करेंगे, प्रिया की इस उपलब्धि पर स्कूल डायरेक्टर सुबोध अरोरा, कोच निखिल चौकसे एवं ईस्टर्न हाइट्स विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती नीलम अरोरा एवं प्रिया के माता-पिता एवं समस्त स्कूल स्टाफ व नगरवासियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
COMMENTS