लुधावली के आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची जेडी, नर्सरी क्लासेस होंगी शुरू शिवपुरी । महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक स...
लुधावली के आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची जेडी, नर्सरी क्लासेस होंगी शुरू
शिवपुरी ।
महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक सीमा शर्मा द्वारा शुक्रवार को वार्ड 16 की आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उनके द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री कुशवाह को बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा के तरीकों की समझाईश दी गई। श्रीमति शर्मा द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों से चर्चा की गई। विदित हो कि शासन द्वारा सभी 313 विकासखंडों में 15 अगस्त 2019 से एक आंगनबाड़ी केंद्र को नर्सरी स्कूल के रूप में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है। शिवपुरी जिले में आठ विकासखंड़ों में एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र को 15 अगस्त से नर्सरी स्कूल के रूप में संचालित किया जाना है। शिवपुरी शहर के लुधावली आंगनबाड़ी केंद्र को नर्सरी केंद्र के रूप में अपग्रेड करने की कार्रवाई के तहत ही संयुक्त संचालक द्वारा यह निरीक्षण किया गया।
आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करती संयुक्त संचालक
सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का निराकरण करते हुए अधिकारीगण।
सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निपटान के लिए दो दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन
- संबंधित प्रकरणों को किया जा रहा है निपटारा
शिवपुरी । सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में शिकायतों के संतोषपूर्ण तरीके से हल करने के लिए शिवपुरी जिले में आंगनबाड़ी प्रशिक्षण केंद्र में संयुक्त संचालक सीमा शर्मा द्वारा दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप में प्रकरणों से संबंधित महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारियों एवं शिकायतकर्ताओं को आहूत कर मौके पर शिकायतों को संतुष्टिपूर्ण तरीके से हल किया जा रहा है। संयुक्त संचालक एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरयाल के द्वारा प्रत्येक एल-3 एवं एल-4 के प्रकरणों में विस्तृत विवेचना कर प्रकरणों पर कार्रवाई की जा रही है। शिवपुरी जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत विगत एक सप्ताह में एल-4 के लगभग 60 प्रकरणों में निपटारा किया गया है।
COMMENTS