रानू को लम्बे इंतजार के बाद मिला मुकाम शोसल मीडिया और टी.वी. न्यूज के साथ अखबार की सुखर््िायां बनी रानू मण्डल जो चर्चित होकर भी कभी...
रानू को लम्बे इंतजार के बाद मिला मुकाम
शोसल मीडिया और टी.वी. न्यूज के साथ अखबार की सुखर््िायां बनी रानू मण्डल जो चर्चित होकर भी कभी गुमनाम थी। आज दौलत और शोहरत के साथ पूरी दुनियां में अपनी पहचान रखती हैं। रानू चर्चित इसलिये थी क्योंकि जिस रेलवे स्टेशन व उसके आस-पास टेªन में सफर करते वक्त जिसने भी रानू मण्डल को सुना उसने ही, रानू को खूब सराहा ,लेकिन बस रानू की कशिश भरी आबाज को जरूरत थी तो किसी कदरदान की बिण्डम्बना देखिये कि 30 सालों से ज्यादा समय से गा रही। रानू को इस मुकाम तक आते-आते ता उम्र सफेद होते बाल,प्यास से सूखते कंठ, और भूख से बिलबिलाते पेट की आग को हर रोज करीब से महसूस करना पड़ा। कहते हैं कि कलाकार ईश्वर की खुद की कारीगरी होते हैं इस बात को रानू ने एक बार फिर जग में साबित कर दिया और उनको बेहतरीन आबाज उस ईश्वर ने ही बख्शी है जिसने उनको इंसानी जन्म दिया । यहाँ देखिये सुर और ताल क्या है? सरगम किसे कहते हैं आबाज का उठान क्या है ? और कब आबाज गिराना बेहतर होता है। यह सिखाने भी कोई गुरू नहीं आया। आबाज लता की हो या कोई और पाश्र्व गायिका या गायक की बस रानू के कानों में पड़ी और कुदरत की देन और पाश्र्व गायक जाग गया। और बाहर आई एक सुरीली और लयबद्ध आबाज देर आय दुरूस्त आए की तर्ज पर संगीत के पारखी संगीतकार गायक हिमेष रेशमिया ने रानू की आबाज की कद्र की और उन्हें उनके असल मुकाम तक लाने में उनकी सहायता भी की हिमेष के इस कदम को देख सलमान भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी रानू मण्डल के लिये बहुत कुछ किया। बताया जाता है कि सलमान अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 में उनसे एक गीत गबाने जा रहे हैं। देश और दुनिया में बहुत से और ऐसे कलाकार हैं जो रानू मण्डल जैसी प्रतिभा तो रखते हैं,लेकिन उनके जैसी किस्मत नहीं हालाकी बदले हुऐ दौर में कलाकारों को सामने लाने के लिये शोशल मीडिया ने जादुई काम किया है इसमें भी कोई शक नहीं ,लेकिन हर कलाकार को बेसवरी से इंतजार होता है किसी हिमेष रेशमिया जैसे कदरदान का ।
COMMENTS