कुबेर पुत्रो और बाहुबलियों का चुनाव पैसे के दम पैर कुर्सी की तैयारी जितेंद...
कुबेर पुत्रो और बाहुबलियों का चुनाव पैसे के दम पैर कुर्सी की तैयारी
जितेंद्र जैन गो टू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
जनबल से नहीं धन बल से होगा इस बार का नगरपालिका अध्यक्ष तय, 200 करोड़ की नगरपालिका के लिए कई बाहुबलियों ने कसी कमर, पढ़िए थर्डपोस्ट एक्सक्लूसिव रिपोर्ट 5 से 7 करेाड़ रुपए करने पड़ सकते हैं खर्च,उसके बाद भी यशोधरा राजे और ज्योतिरादित्य सिंधिया के वीटो पॉवर पर रहेगी नजरदीपेन्द्र सिंह चोहान अतिथि संपादक नेट्कूकन्यूज़ डॉट कॉम की जमीनी हकीकत ब्यान करती ये खबर आपको जानना जरूरी है
जितेंद्र जैन गो टू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
200 करेाड़ रुपए के सालाना बजट वाली नगर पालिका शिवपुरी का नया अध्यक्ष कौन बनेगा,इसके लिए अभी से कई धन कुबेरों और बाहुबलियों ने अपनी-अपनी राजनितिक बिसात बिछाना शुरु कर दी है। प्रदेश सरकार की पंचायत चुनावों में प्रत्यक्ष रुप से भागीदारी खींचने और पंचायती राज को मजबूती प्रदान करने के उद्दैश्य से नगर पंचायतों, नगरपालिकाओं, और ग्राम पंचायतों के चुनाव सीधे जनता से न कराने के फैसले के बाद से जिले की राजनीति में इस तरह के नए समीकरण पनपने लगे हैं। ध्यान रहे कि अब तक नगरपालिकाओं और नपं चुनावों के अध्यक्षों का फैसला जनता के वोट से किया जाता था। किंतु अगर अब सरकार की नई मंशा के अनुरुप अध्यक्षों का चुनाव जनता के वोट से नहीं हुआ तो फिर इन्हें सिर्फ जनता के द्वारा चुने गए पार्षदों के वोटो से चुना जाएगा। हालांकि अभी ये सरकार की घोषणा भर है सरकार ने अभी इस संबंध में कोई नोटीफिकेशन जारी नहीं किया है।
विभा रघुवंशी
पैसे के बल पर चमकेगी अब इनकी राजनीति: सबसे पहले और सबसे बड़े नगरपालिका अध्यक्ष के दोवदार के रुप में पूर्व जला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू का नाम चर्चा में हैं। इन्हें लोग एक सफल व्यापारी के तौर पर भी जानते हैं। इनके बड़ भाई देवेंद्र जैन कोलारस विधान सभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं। गोटू जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में एक बार वर्तमान कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की पत्नि विभा रघुवंशी को हरा भी चुके हैं।जनता उस समय पैसे की ताकत को देख चुकी है। गोटू वार्ड क्रमांक 9 से पार्षद पद के लिए मैदान में आने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं गोटू को जिन लोगों से टक्कर मिल सकती है उनमें वार्ड क्रमांक 7 से विभा रघुवंशी हैं। यदि ऐसा हुआ तो गोटू के लिए इस बार की राह भी आसान नहीं रहने वाली है क्यों कि वीरेंद्र इस बार वर्तमान कोलारस के विधायक हैं और वीरेंद्र की पार्टी और संगठन् में अच्छी पकड़ बन चुकी है। वहीं वीरेंद्र भी धन बल और बाहुबल में जितेंद्र जैन गोटू के सामने लगभग बराबर ही पड़ेंगे। इसके आलावा पिछड़ा वर्ग सीट से शहर में कोलारस नपं अध्यक्ष रवींद्र शिवहरे का नाम भी चर्चा में है। रवींद्र इस बार शिवपुरी नपा से भाग्य आजमाने के पूरे मूड में हैं। इसके अलावा वर्तमान नपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा उर्फ अन्नी, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष भानू दुबे,राकेश जैन आमोल,राकेश गुप्ता, अशोक ठाकुर हरवीर रघुवंशी,जगमोहन सिंह सेंगर,पोहरी विधायक प्रहलाद भारती,या उनकी पत्नि सरला वर्मा,भी मैदान में आ सकते हैं।
200 करेाड़ की है शिवपुरी नपा: शिवपुरी नपा का इस साल का बजट 185 करोड़ रुपए का था। जो इस साल बढ़ कर 200 करोड़ के आसापास पहुंच जाएगा। यानि पूरे पांच साल का बजट 1000 करेाड़ के आसापास होगा। ऐसे में इस ए ग्रेड नपा का अध्यक्ष बनने के लिए कई बड़े-बड़े धन कुबेर मैदान में आने के लिए लालईत दिख रहे हैं। यशोधरा और ज्योतिरादित्य का वीटो पॉवर फिर भर रहेगा महत्वपूर्ण: लगभग 5 से 7 करेाड़ रुपए नपा चुनावों में खर्चने के बाद भी वर्तमान विधायक यशोधरा राजे सिंधिया और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का वीटो भी इस सीट पर बैठने के जरुरी होगा। क्यों कि भले ही पार्टी सीधे तौर पर अपने- प्रतिनिधी मैदान में न उतारे लेकिन उनके सर्मर्थित उम्मीद वार ही मैदान में उतरेंगे। ऐसे में इनके सपोर्ट के बिना नपा अध्यक्ष बनना आसान न होगा। |
COMMENTS