कौओं का ये कैसा बदला शिवा बदरवास का रहने वाला है और अधेड़ है। कहानी शिवा की थोड़ी असामान्य है और...
कौओं का ये कैसा बदला
शिवा बदरवास का रहने वाला है और अधेड़ है। कहानी शिवा की थोड़ी असामान्य है और इस शिवा के साथ कुछ अजीब और गरीब हो रहा है। दरअसल पिछले 3 सालों से बदरवास में रहने वाले कौअे परेशान कर रहे हैं। शिवा से जब पूछा की कौअे के परेशान करने की वजह क्या है। तो शिवा ने बताया कि करीब 3 साल पहले उसके हाथों अनजाने में कौअे के एक बच्चे की मौत हो गई थी। कौअे के बच्चे की मौत को लेकर कौअे परेशान हो गये और बदला लेने की जा ठानी। तब से आज तक शिवा कौओं की मार का शिकार है जैसे ही शिवा घर या किसी जगह से बाहर निकलता है, उसे कौअे अपना निशाना बनाने लगते हैं। इतना ही नही इन कौओं ने शिवा को कई जगह चैटिल भी किया है। शिवा की तकलीफ और कौओं का ये आतंक बदरवास में खासा चर्चा का विषय है। पत्रिका संवाददाता संजीव जाट ने इस पूरे मामले को बड़े करीब से समझा है और वह बताते हैं कि सब कुछ आँखों देखा है और केमरे पर रिर्कोडेड है। वीडियो जो सामने आया है उसमें कौआ न केवल काँव-काँव करता सुनाई पड़ता है बल्कि वह शिवा को देखते ही आक्रमण कारी हो जाता है और शिवा को चोटिल कर जाता है शिवा सबूत के तौर पर कौओं के दिये घाव भी खूब दिखाता है और कहता है कि पिण्ड कब छूटेगा, आप भी कुछ वीडियो देखिये।
COMMENTS