संविधान की शपथ लेकर शादी कर दी अनोखी मिसाल खरगोन। आमतौर पर शादी में लोग खूब खर्चा करते है ,पंडित के मंत्रोचार के ...
संविधान की शपथ लेकर शादी कर दी अनोखी मिसाल
खरगोन।
आमतौर पर शादी में लोग खूब खर्चा करते है ,पंडित के मंत्रोचार के साथ लग्न फेरे की रश्म मंडप में निभाई जाती है लेकिन खरगोन में नवयुवा जोड़े ने अनोखी मिशाल पेश की है। खरगोन की अंजलि रोकड़े और कसरावद के वज्र कलमे ने न फेरे लिए , न ही लग्न की परपंरा निभाई बल्कि भारत के संविधान की शपथ लेकर विवाह बंधन में बंधे ।
खरगोन के सद्भावना मार्ग स्तिथ धर्म शाला में नवयुवा जोड़े ने अपने विवाह में अग्नि के सात फेरे ना लेते हुए संविधान की शपथ लेकर शादी की रस्म को पूरा किया गया। खर्चीली शादी और रूढ़िवादी परम्पराओ से बचने के साथ शादी में होने वाले खर्च को समाज हित और देश हित मे ख़र्च करने की शपथ भी ली ।
दूल्हे राजा वज्र कलमे ने इस शादी से समाज में एक संदेश देने कि बात कहते हुए बताया कि शादी कम खर्चे में हो जिससे दोनों परिवारों को किसी तरह का बोझ ना पड़े इसी उद्देश्य को लेकर हम ने शादी की है , ऐसे ही सभी लोग कम खर्चे में शादी करें। इसीलिए आज हमने संविधान की शपथ लेकर शादी की है।
दुल्हन अंजलि रोकड़े ने भी शादी से खुश होते बताया कि आज हमने एक नई मिसाल पेश की है और नई पीढ़ी भी इस तरह से शादी करके मिसाल पेश करें।
समाजसेवी रामेश्वर बड़ोले इसे नव युवाओ की नई सोच बताते हुए सराहते नजर आए ।
COMMENTS