अंशुमन खुराना के साथ नज़र आयेंगे अतुल गौड़ राजेश झा प्रोडेक्शन के मालिक राजेश झा ने नेटकुक न्यूज़...
अंशुमन खुराना के साथ नज़र आयेंगे अतुल गौड़
राजेश झा प्रोडेक्शन के मालिक राजेश झा ने नेटकुक न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया की वो एक स्क्रिप्ट को लेकर फिल्म अभिनेता अनुशुमान खुराना के संपर्क में हैं ,और सबकुछ ठीक ठाक रहा तो अंशुमन खुराना के साथ जल्दी ही एक प्रोजेक्ट कर सकते हैं , उन्होंने यह भी बताया की फिल्म काफी रोचक है और दर्शक इसे पसंद करेंगे ,इस फिल्म में फिल्म निर्माता राजेश झा के साथ एक और प्रोडेकशन काम करेगा साथ ही इस फिल्म में शिवपुरी के फिल्म अभिनेता अतुल गौड़ भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में दर्शकों को नज़र आयेंगे उल्लेखनीय है की फिल्म साइलेंट मोड में अभिनेता अतुल गौड़ के अभिनय को काफी सराह गया है ,राजेश झा ने बताया की फिल्म की कहानी नयी है और ये दर्शकों में अपनी जगह बनाएगी
COMMENTS