: धार मनावर में मोब्लेचिंग का मामला एक की मौत धार मनावर में मोब्लेचिंग का मामला सामने आय...
:
धार मनावर में मोब्लेचिंग का मामला एक की मौत
धार मनावर में मोब्लेचिंग का मामला सामने आया हैग्राम बोरलाय गाँव में 7 लोगो को गाँव वालों ने बच्चे चोरी के शक में पिटाई करदी ओर उनकी गाड़ियों में आग लगा दी
धार जिले के मनावर के समीप ग्राम बोरलाई में ग्रामीणों ने दो कार में सवार 6-7 लोगों को दौड़ा-दौड़ा के पीटा व कारों को किया क्षति ग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया।
इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है जबकि 6 लोग घायल है जिनमें 3 हालत गंभीर हैं जिन्हें बड़वानी चिकित्सालय भेजा गया है | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे | सभी कार सवार उज्जैन जिले के लिंबा पिपलिया गांव के किसान है |
धार जिले के तिरला थाने के अंतर्गत ग्राम खिड़कीया में आज दोपहर उज्जैन जिले के ग्राम लिंबा पिपलिया से दो कारों में सवार होकर 7 किसान आदिवासी मजदूरो से एडवांस दिये 50 हजार रुपये पैमेंट के वापस लेने आए थे जिनपर ग्रामीणो ने पत्थरबाजी कर दी कार सवार जान बचाकर वहाँ से भागे तभी कुछ ग्रामीणो ने दुसरे गाँव में मोबाइल से बच्चा चोर गिरोह की अफवाह फैला दी जिसके कारण इन कार सवारो को ग्राम बोरलाई में ग्रामीणो ने घेरकर इतना मारा की जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि 6 लोग घायल है जिनमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं ग्रामीणों ने दोनों कारों को भी क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले किया | पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह भी घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पहुंच गए हैं और आगे जांच कर रहे हैं |
COMMENTS