शिवपुरी शहर के सबसे अधिक चर्चित भ्रूण हत्याकांड में आरोपी रहे नर्स और उसके पति जो कि मामले से लगभग 4 महीने से फरार चल रहे थे और उन पर इन...
शिवपुरी
शहर के सबसे अधिक चर्चित भ्रूण हत्याकांड में आरोपी रहे नर्स और उसके पति जो कि मामले से लगभग 4 महीने से फरार चल रहे थे और उन पर इनाम भी घोषित हो चुका था मामला देश की सर्वोच्च अदालत में पहुंचा जहां जाने-माने एडवोकेट निपुण सक्सेना और उनकी टीम ने माननीय सर्वोच्च अदालत को अपना पक्ष रखते हुए दोनों पति पत्नी सरेंडर की बात कही बड़ी जद्दोजहद के बाद और माननीय सर्वोच्च न्यायालय में वकीलों की कड़ी बहस के बीच देश की सर्वोच्च अदालत ने दोनों के सरेंडर की इजाजत दी उल्लेखनीय है कि इस मामले में माननीय सर्वोच्च अदालत में निपुण सक्सेना अचिन शर्मा कीर्ति करण रेहा सिंह मंत्रिका हरियाणवी और आस्था शर्मा एओआर की भूमिका प्रमुख रही बताना जरूरी है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 7 दिवस के अंदर दोनों को अदालत के भीतर सरेंडर करने का आदेश पारित किया था जिसके अंतर्गत दोनों ने शिवपुरी न्यायालय में सरेंडर कर दिया है माननीय न्यायमूर्ति संजीव खन्ना एवम माननीय न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी की खंडपीठ ने ये आदेश पारित किया।
ReplyForward |
COMMENTS