मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक विख्यात मंदिर है जिस मंदिर का नाम है बलारी देवी का मंदिर देवी के इस मंदिर के चमत्कार से सब हैरान हैं और...
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक विख्यात मंदिर है जिस मंदिर का नाम है बलारी देवी का मंदिर देवी के इस मंदिर के चमत्कार से सब हैरान हैं और दूर-दूर से इस देवी के दर्शन करने के लिए लोग आते हैं कहा जाता है कि इस देवी को अगर आप सुबह के समय देखेंगे तो यह कन्या के रूप में दिखाई देगी दोपहर को किशोरी के रूप में और शाम होते-होते एक प्रौढ़ महिला के रूप में नजर आने लगती है इसके अलावा एक कहानी और है इस मंदिर से जुड़ी हुई कहा जाता है कि आज से कुछ 1000 साल पहले माता रानी एक कन्या के रूप में बंजारे को जंगल में मिली थी और जब बंजारे से कहा कि मैं तेरे साथ चलूंगी पर मेरी शर्त यह है कि तू पीछे मुड़कर नहीं देखेगा बंजारा हैरान था लेकिन कन्या की बात मान उसे गाड़ी में बिठाकर जंगल से बाहर की तरफ चल दिया लेकिन कुछ दूर चला तो देखा कि माता कन्या से किशोरी के रूप में बात करने लगी है शाम हुई और बात हुई तो पता लगा माता तो एक प्रौढ़ महिला के जैसी दिखाई देने लगी है बंजारी से रहा नहीं गया और उसने पलट कर देखा इतने में मां उसकी आंखों के सामने से ओझल हो गई और अपने असली रूप में आकर उससे बोली कि तूने अपनी शर्त का पालन नहीं किया इसलिए अब मैं यही रहूंगी तेरे साथ नहीं चलूंगी और कहा जाता है कि तब से माता बलारी का मंदिर जंगल के बीचो बीच इसी जगह पर है इस कहानी को लेकर के निर्देशक अतुल कुमार गौड़ ने हाल ही में एक शार्ट फिल्म का निर्माण किया है साथ ही इस कहानी को एक गीत के रूप में फिल्माया गया है गीतकार खुद अतुल गॉड हैं इस शॉर्ट फिल्म में स्वर् दिए हैं ममता आकांक्षा गॉड और जगजीत सिंह ने संगीत जोगेश शाक्य का है फिल्म का निर्माण वाकई में माता रानी की कृपा से बहुत सुंदर हुआ है संगीत गीत फिल्मांकन और डायरेक्शन वाकई में लाजवाब है इस पूरी फिल्म की शूटिंग मां बलारी की देवी के मंदिर और उसके आसपास की गई है इस फिल्म में हर्षिता गौर निशि भार्गव शालू गोस्वामी गोपाल किरण अंबुज गॉड मधु गौर गोपाल गौड़ और प्रतिभा गौर ने अभिनय किया है फिल्म में सूत्रधार की भूमिका अतुल गौड़ और ममता आकांक्षा गौड़ ने निभाई है फिल्म का छायांकन गोपाल सेन खालिद खान राकेश शाक्य ने किया है वहीं इस फिल्म की वीडियो एडिटिंग मानव गौड़ के द्वारा की गई है फिल्म वाकई में लाजवाब है एक बार इसका प्रसारण आप देखेंगे तो यकीन होगा कि मां की महिमा वास्तविक रूप में चमत्कारिक है इस फिल्म का निर्माण नेटकुक फिल्मस & इंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है इस फिल्म को यूट्यूब के माध्यम से रिलीज किया गया है और ऐसे दर्शकों का अपार प्रेम और स्नेह मिल रहा है आप इस फिल्म को इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं ! https://youtu.be/mj0WD-ZAUqQ
COMMENTS