थानेदार ने एलएलबी स्टूडेंट को चप्पल से पीटा वीडियो वायरल थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा था स्टूडेंट थानेदार ने किया थाने में बंद स्टूडेंट...
थानेदार ने एलएलबी स्टूडेंट को चप्पल से पीटा वीडियो वायरल
थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा था स्टूडेंट
थानेदार ने किया थाने में बंद
स्टूडेंट के खिलाफ केस भी ठोका
शिवपुरी जिले के पिछोर थाने मे अपनी रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे एक एडवोकेट के बेटे और एलएलबी स्टूडेंट के साथ पुलिस ने चप्पल से मारपीट कर दी मौके पर मौजूद थानेदार का एलएलबी स्टूडेंट को चप्पल से पीटते का वीडियो वायरल हुआ है
मामला शनिवार रात करीब 10 बजे का बताया जा रहा है शिकायत पर पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं घटना में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
पीड़ित क्षितिज पाठक पिछोर का ही रहने वाला है शिवपुरी में एलएलबी पढ़ रहा है
पिता एडवोकेट रविंद्र पाठक भाजपा नेता हैं स्थानीय विधायक प्रीतम लोधी के करीबी माने जाते हैं क्षितिज भी पूर्व में एबीवीपी से जुड़ा रहा है
((टीआई ने पहले गालीगलौज फिर स्टूडेंट के साथ की मारपीट))
एलएलबी में पढ़ रहे 24 वर्षीय क्षितिज ने बताया कि वह शनिवार शाम शिवपुरी से पिछोर अपने घर पहुंचा यहां उसके मित्र फरहान ने अपने साथ हुए झगड़े की सूचना देते हुए थाने चलने के लिए कहा जब वे दोनों थाने पहुंचे तो वहां दो ही पुलिसकर्मी थे एक महिला अपनी शिकायत आरक्षक को लिखवा रही थी
क्षितिज ने एफआईआर दर्ज करने की बात कही इसी दौरान सिविल ड्रेस में थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय वहां पहुंच गए दोनों के बीच बहस शुरू हो गई इस दौरान मौजूद थानेदार ने सिविल ड्रेस में एलएलबी स्टूडेंट को चप्पल से मारना शुरू कर दिया इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और पुलिस इसकी जांच कर रही है
COMMENTS